ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

संजय झा के साथ मधुबनी घूम आये नीतीश, जिले के 3 मंत्री सीएम के कार्यक्रम में बुलावे का इंतजार ही करते रह गये

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Jun 2020 06:08:29 PM IST

संजय झा के साथ मधुबनी घूम आये नीतीश, जिले के 3 मंत्री सीएम के कार्यक्रम में बुलावे का इंतजार ही करते रह गये

- फ़ोटो

MADHUBANI : सीएम की सरकारी में आगे की सीट पर बैठे नीतीश कुमार और पीछे की सीट पर सेक्यूरिटी डीएसपी के साथ बैठे मंत्री संजय कुमार झा. नीतीश कुमार आज इसी तरह से मधुबनी का दौरा कर आये. नीतीश सरकार में मधुबनी के तीन और मंत्री घर बैठे इसका इंतजार करते रहे कि सीएम साहब के कार्यक्रम का बुलावा आयेगा लेकिन कोई खबर तक नहीं मिली. साढ़े तीन महीने बाद पटना से बाहर निकले नीतीश कुमार ने मधुबनी दौरे में मंत्री संजय झा को छोड़ कर जेडीयू-बीजेपी के किसी नेता को पूछा तक नहीं.


घऱ बैठे मंत्री इंतजार करते रहे
दरअसल बाढ़ से बचाव का काम का निरीक्षण करने के बहाने नीतीश कुमार आज तकरीबन साढ़े तीन महीने बाद पटना से बाहर निकले थे. नीतीश  मधुबनी में बाढ नियंत्रण के साथ साथ दूसरे सरकारी कामकाज का निरीक्षण करने के लिए निकले थे. पटना से ही जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सीएम की गाड़ी में सवार थे. इसके अलावा मधुबनी के किसी मंत्री, सांसद या विधायक को सीएम के कार्यक्रम की न कोई खबर दी गयी और ना ही निमंत्रण मिला.


मधुबनी से राज्य सरकार में संजय झा के अलावा तीन और मंत्री हैं. उनमें जेडीयू के कपिलदेव कामत और लक्ष्मेश्वर राय और बीजेपी के विनोद नारायण झा शामिल हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर मंत्री कपिलदेव कामत और लक्ष्मेश्वर राय अपने घऱ में बैठे थे. इंतजार था कि नीतीश जी के कार्यक्रम का बुलावा आयेगा. लेकिन न्योता नहीं मिला. लिहाजा दोनों घऱ में ही बैठे रह गये.


मधुबनी जिले से एनडीए के दो सांसद हैं. मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव और झंझारपुर से जेडीयू के आर पी मंडल. दोनों में किसी को सीएम के कार्यक्रम की कोई खबर नहीं थी. ना ही बीजेपी-जेडीयू के किसी दूसरे नेता को नीतीश कुमार के दौरे की कोई औपचारिक सूचना दी गयी थी. लिहाजा सीएम के कार्यक्रम में कोई नहीं पहुंचा.


जेडीयू के एक स्थानीय नेता ने बताया कि सीएम का ऐसा फीका दौरा उन्होंने कभी नहीं देखा था. एक भी झंडा-बैनर,गेट-होर्डिंग कहीं नहीं लगा था. ना एनडीए के किसी कार्यकर्ता-नेता से नीतीश कुमार ने कोई फीडबैक लिया. संजय झा के साथ आये. अधिकारियों की बात सुनी और फिर वापस पटना निकल गये.