PATNA : बिहार में जहरीली शराब के कारण अबतक सरकारी डाटा के अनुसार 42 लोगों कि जान जा चुकी है। वहीं, विपक्ष के तरफ से यह आकड़ा 100 के पार बताया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिलवाने को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। इसी कड़ी में अब इस पुरे मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार में जो कुछ भी हुआ है उसके लिए यह सरकार की नाकामयाबी को उजागर करता है। सरकार के तरफ से अबतक 42 लोगों की मौत की बात दोहराई जा रही है, जबकी सही डाटा 100 के पार है। जायसवाल ने कहा कि, देश में शयद ही कहीं ऐसा होता हो कि, जहरीली शराब से मृत लोगों का आकड़ा छुपाया जाता हो। वहां के गरीब, दलित , शोषित लोगों को यह धमकी दी जाती है कि, यदि तुम सच्चाई बताओगे तो जान से मार दिए जाओगे। इसके साथ ही पुरे परिवार को जेल में भजने की भी धमकी दी जा रही है। इसीलिए मानवाधिकार का टीम को यहां आना पड़ा है।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा तो उनसे मैं यह पूछना चाहता हूं कि, जो बेचेगा उसका क्या होगा। वो आपके पास आएगा तो जेडीयू या महागठबंधन के किसी भी दल के तरफ से टिकट पायेगा। बिहार के पिछले दिनों हुए उपचुनाव के दोनों प्रत्याशियों का इतिहास इस बात का सबुत है। एक पर खुले आम शराब पिने का आरोप है तो दूसरा झारखण्ड में टैक्स चोरी का आरोप है।
गौरतलब हो कि, बिहार के छपरा में जहरीली शराब पिने के कारण मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अबतक 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष के साथ ही सत्तारूढ़ दल में बैठे कई ऐसा नेता है जो इस पर समीक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले को अपने तरीके से जांच करने के लिए मानवाधिकार की टीम भी बिहार के मशरक पहुंच चुकी है।