1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 May 2020 01:20:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीजेपी के बयान के बाद बिहार की राजनीति में सियासी बवंडर मचा हुआ है. आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया उसको जब हमलोग सवाल करते थे तो जेडीयू नेता तिलमिला जाते थे. लालू प्रसाद का नाम लेकर चुप कराने की कोशिश करते थे. लेकिन इस सवाल का जवाब देना होगा.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश की इच्छा शक्ति बढ़ गई है. हमलोग कई दिनों से बिहारी मजदूरों और छात्रों को लाने की बात करते थे तो यह तिलमिला जाते थे और लॉकडाउन का हवाला देते थे. लेकिन यूपी के सीएम योगी ने अपने छात्रों को कोटा से लाकर दिखा दिया. भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब सीएम नीतीश को अपनी गलतियों को मान लेना चाहिए और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बातों को मानना चाहिए.
जानिए संजय जायसवाल क्या बोले थे
सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की चौतरफा आलोचना को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए ही बिहार सरकार पर भड़ास निकाली थी. जायसवाल ने कहा था कि बिहार सरकार के साथ दिक्कत यह है कि कोई पदाधिकारी मीडिया के सामने आकर यह स्पष्ट तक नहीं करता है कि किस जोन में कौन सी दुकानें खुलेगी या ट्रेन बिहार आ रही है तो इसके लिए किस संबंधित राज्य में रजिस्ट्रेशन कराना है. संकट के इस दौर में यह गंभीर स्थिति है. जायसवाल ने कहा था कि बिहार सरकार के रवैया के कारण ही सोशल मीडिया पर जिस व्यक्ति को जो समझ में आता है वह वैसा लिख देता है. बिहार सरकार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को देखना चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव सामने आकर सभी बातों को मीडिया के सामने अच्छे से रखते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का वह बयान पार्टी का अधिकारिक बयान है और ऐसे में सरकार के अंदर बैठे बीजेपी नेताओं के होश उड़ गए हैं.