PATNA: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव को चुनाव जिताने के लिए चिराग पासवान ने राघोपुर से एक उम्मीदवार उतारा है. जिससे बीजेपी का वोट कट सकते और वह जीत सकें.
चिराग के साथ सरकार बनाने वाले तेजस्वी के बयान पर जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी दिन में सपना देखते हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. वह बिना बजट के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं. वह कुछ भी बोल देते है. लेकिन उनके बहकावे में बिहार की जनता आने वाली नहीं है.
जायसवाल ने कहा कि एनडीए के चारों दल 200 से अधिक सीटें बिहार में जितेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. तेजस्वी सीएम बनने का सपना देखते रह जाएंगे. लालू के ट्वीट पर जायसवाल ने कहा कि उनको अपने दोनों बेटों से पूछना चाहिए और उनको बताना चाहिए की उनके दोनों बेटों ने क्या किया की नीतीश कुमार को साथ छोड़ना पड़ा. दोनों बेटों अपने पिता के 15 साल के शासन को देखकर भी कुछ नहीं सीखे और उसी रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे थे.