सैनिटाइज करने वाले कर्मियों पर युवकों ने थूका, यहां पर तब्लीगी जमाती युवती के कारण फैला है कोरोना

सैनिटाइज करने वाले कर्मियों पर युवकों ने थूका, यहां पर तब्लीगी जमाती युवती के कारण फैला है कोरोना

RANCHI: हिंदपीढ़ी में सैनिटाइज करने गए नगर निगम के कर्मियों पर युवक थूकने लगे. जिससे नाराज नगर निगम के कर्मियों ने बिना सैनिटाइज किए ही वापस लौट गए और इसकी शिकायत की. इस इलाके में तब्लीगी जमात में शामिल मलेशिया के युवती के मिलने के बाद अब तक कई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 


थूक लगाकर पैसा भी फेंका

नगर निगम के कर्मी नाला रोड में जैसे ही केमिकल का छिड़काव कराना शुरू किया तो कुछ युवक छतों से 10-10 रुपए के नोट पर थूककर कर्मियों पर फेंकने लगे. पहले तो इग्नोर करने की कोशिश की जब युवकों की हरकत कम नहीं हुआ तो वह काम बंद कर लौट गए. हरकतों  से परेशान नगर निगम के कर्मियों ने यह फैसला कर दिया है कि वह हिंदपीढ़ी इलाके में कचड़ा का उठा नहीं करेंगे. लेकिन अधिकारियों  ने भरोसा दिया है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. 


इस इलाके से पकड़े गए कई विदेशी मौलाना

बता दें कि इससे पहले मेडिकल जांच के लिए गई टीम पर भी यहां के लोगों ने हमला कर दिया था. इस इलाके से कई विदेशी मौलाना भी पकड़े गए थे. जिसमें मलेशिया की एक कोरोना पॉजिटिव युवती थी. जो इसकी इलाके में रूकी थी और यही से कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया. फिर भी यहां के लोग अपनी ही जान के दुश्मन बने हुए है.