BIHAR CRIME : संदिग्ध हालत में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR CRIME : संदिग्ध हालत में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट , छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक युवक शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके के महिषवारा में स्थित बागमती नदी के बांध किनारे आज अहले सुबह लोगों की नजर एक 25 वर्षीय युवक के शव पर पड़ी, जिसके इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी युवक के बरामद शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।


बता दें कि, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके के महिषवारा में स्थित बागमती नदी के बांध किनारे का है जहां आज अहले सुबह लोगों की नजर एक 25 वर्षीय युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद मामले की सुचना लोगो ने औराई थाना के पुलिस को दिया।


इधर, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे तो मामले की गंभीरता को देखते हुए औराई के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अभिजीत अलकेश भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं पुलिस जांच में जो प्रथम दृष्टि मामला सामने आया है कि युवक की गला दवा कर हत्या की गई है क्योंकि बरामद शव के गले में निशान पुलिस जांच में पाया गया है। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस को अभी तक हत्या के कोई ठोस कारण का नहीं पता चल पाया है।