BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पान दुकानदार की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के जागीर टोला वार्ड संख्या 24 बीहट की है. मृत व्यक्ति की पहचान एफसीआई थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 24 जागीर टोला बिहट निवासी अशोक चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक बिहट चांदनी चौक स्थित अपने पान दुकान की साफ सफाई करने के बाद घर आकर खाना पीना खाकर दुकान में पूजा के नाम पर घर से निकल गया था. देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ अता पता नहीं चला. सुबह होने पर लोगों ने तलाब में लाश देखने के बाद इस घटना की जानकारी दी. पहचान होते ही घरों में कोहराम मच गया.
परिजनों ने बताया कि गले से सोने की चेन गायब है. उन्होंने बताया कि तलाब के पास काफी दिनों पूर्व से जुए का खेल होता है. उन्होंने आशंका जताई है कि लूटपाट के बाद उसके बेटे की हत्या कर लाश को छिपाने के लिए पानी में फेंक दिया. घटना की खबर मिलते ही एफसीआई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.