PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर पटना गैंगरेप कांड से जुड़ी हुआ आ रही है, 19 साल की बीबीए छात्रा के साथ गैंगरेप के चौथे आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. पटना CJM कोर्ट में संदीप मुखिया ने सरेंडर कर दिया है.
इससे पहले बुधवार को आरोपी विनायक सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं इस कांड के दो आरोपी विकास और कुश को पटना पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस कांड के चारों आरोपी संदीप मुखिया, विनायक सिंह, विकास और कुश पटना पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
आपको बता दें कि 19 साल की बीबीए स्टूडेंट को बोरिंग रोड के जीबी मॉल से अगवा करने के बाद पीड़िता को कुर्जी के मीरा इन्क्लेव के एक फ्लैट में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस फ्लैट में पीड़िता के साथ हैवानियत हुई उसे पुलिस ने सील कर दिया है. एफएसएल जांच के लिए कमरे को सील कर दिया गया है. वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच पीएमसीएच में नहीं हो सकी है. पीएमएसीएच में देर से पहुंचने के कारण छात्रा की मेडिकल जांच अटक गयी है. नियम के मुताबिक रेप की घटना के 24 घंटे में मेडिकल जांच हो जानी चाहिए. लेकिन इससे पहले मंगलवार को पीड़िता का पहला मेडिकल जांच गर्दनीबाग अस्पताल में कराया जा चुका है. वहीं इस मामले में बुधवार को पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया.