सनातन पर सियासी संग्राम: जगदानंद के बयान से JDU ने किया किनारा, बोली- हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

सनातन पर सियासी संग्राम: जगदानंद के बयान से JDU ने किया किनारा, बोली- हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

PATNA: देश में सनातन धर्म को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिलक लगाने को लेकर विवादित बयान दे दिया। जगदानंद सिंह के बयान से एक नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरजेडी के बयान से किनारा कर लिया है। जेडीयू ने कहा है कि सभी धर्म के लोगों को अपने अपने हिसाब से चलने का अधिकार है, जगदानंद सिंह को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।


बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने जमा खान ने कहा है कि जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और पूरी जेडीयू सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। जेडीयू की तरफ से आजतक किसी भी धर्म को लेकर इस तरह की टिप्पणी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। देश को जोड़कर रखना है और सभी को साथ लेकर चलना है। देश में आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे यह हर किसी की जिम्मेवारी है। 


बता दें कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है। उन्होंने कहा कि जिसको सवाल खड़ा करना है करते रहे। कोई पोथी-पत्रा बैठकर लिख देगा और कहेगा हम भारत के रक्षक हैं तो उससे वो भारत का रक्षक नहीं हो सकता है। जहां भेदभाव हो वह कोई धर्म नहीं, वैसे धर्म का मैं विरोध करता हूं। हम लोग हे राम वाले हैं ना की जय श्री राम वाले, जय श्री राम वाले दंगा करवाते हैं। टीका लगाने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई सनातनी नहीं हो सकता है।