संविधान की जगह गोलवलकर और गांधी की जगह गोडसे की पूजा होगी तो सोचना होगा - तेजस्वी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Dec 2019 07:24:10 PM IST

संविधान की जगह गोलवलकर और गांधी की जगह गोडसे की पूजा होगी तो सोचना होगा - तेजस्वी

- फ़ोटो

PATNA : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि संविधान की जगह गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स और गांधी की जदग नाथूराम गोडसे की पूजा होगी तो देश को सोचना पड़ेगा।

तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में हमनें गठबंधन बनाया जिसमे बेहतर तालमेल के साथ चुनाव लड़ा जिसका नतीजा आज सामने है, वहां की जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया। झारखंड की जनता ने देखा कि 19 साल में बीजेपी को 16 साल झाऱखंड में राज करने का मौका मिला लेकिन उस राज्य में भूखमरी से जान जा रही थी। उन्होनें बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। आर्थिक मंदी है, जीडीपी गिरता जा रहा है।

तेजस्वी बोले हम लोग समाजिक न्याय की बात करते हैं। हम लोग  गांधी, लोहिया, जेपी, अंबेदकर और कर्पूरी की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। वहीं बीजेपी संविधान की जगह गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स और गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की पूजा करने में लगी है तो देश को सोचना ही पड़ेगा।