समस्तीपुर में महिला समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

समस्तीपुर में महिला समेत 2 की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

 SAMASTIPUR: बिहार में एनडीए की सरकार है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है। शायद यही कारण है कि अपराधी एक के एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां लूटपाट के दौरान एक महिला सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


समस्तीपुर में बैखोफ अपराधियों का तांडव जारी है। रविवार को विभूतिपुर थाना के सकड़ा गांव में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशों महिला समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गांव की है। जहां एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने त्रिमूर्ति डेयरी और सीएसपी के संचालक रजनीश कुमार को पीछे से आकर पिस्टल सटाकर गल्ले की चाबी मांगा। उसमें रखे 40 हजार रूपये लूट लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। 


घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से भागने लगे तभी CSP में मौजूद एक महिला ग्राहक शोर मचाने लगी। महिला के शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मार उसकी भी हत्या कर दी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं भागने के दौरान डेयरी के कर्मी द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके सीने में गोली दाग दी। घटना के बाद जुटे लोगों ने डेयरी कर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। 


जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधेल निवासी स्व. जोगी राय के 32 वर्षीय पुत्र अजय राय के रूप में हुईं है। वहीं महिला की पहचान सकड़ा निवासी मंजेश सहनी की 28 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।