सम्राट ने कहा - राजद और नीतीश तय करें कौन है बी टीम, कुढ़नी में जनता देगी जवाब

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Nov 2022 02:02:15 PM IST

सम्राट ने कहा - राजद और नीतीश तय करें कौन है बी टीम, कुढ़नी में जनता देगी जवाब

- फ़ोटो

PATNA  : बिहार में दो सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर आए परिणाम को लेकर इस बात कि चर्चा तेज हो गई है कि बिहार में राजद का खेल बिगाड़ रही पार्टी एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है। यह जान बुझकर चुनाव लड़ रही है और इससे भाजपा को मुनाफा हो रहा है। जिसके बाद अब भाजपा के तरफ से इसको लेकर अपना रुख साफ़ किया गया है। 


दरअस, इस पुरे मामले को लेकर बिहार विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों को चुनाव हारने के उपरांत बोलने को कुछ नहीं मिल रहा है तो इस तरह का बयान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि,यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। जिन लोगों द्वारा षड्यंत्र रच कर भाजपा और एआईएमआईएम की पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उनका यह मंसूबा कभी भी नहीं पूरा होने वाला है। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि, जो लोग आज एआईएमआईएम पर आरोप लगा रहे हैं उनसे यह पूछना चाहिए कि आखिकार उन्होंने एआईएमआईएम को तोड़ा  क्यों और इसमें बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या योगदान था। इसके आगे उन्होंने कहा कि यह पार्टी भाजपा या किसका बी टीम यह तो बिहार की जनता तय कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 


इसके साथ ही साथ उन्होंने राजद पर भी तंज करते हुए कहा कि कुढ़नी सीट को लेकर महागठबंधन में हुए एलान के बाद यह तय हो गया कि आखिर बिहार में बी टीम कौन है , लेकिन इसके बाबजूद बिहार की जनता कुढ़नी में तय करेगी कि वहां उनके नजर में सही में बी टीम कौन है। उन्होंने कहा कि वैसे जो सहयोगी होता है वहीं बी टीम बनकर खड़ा होता है। अब राजद और नीतीश कुमार को तय करना है कि इन दोनों में से बी टीम कौन है ?