सम्राट ने पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी जिलों की जिम्मेवारी, जानिए.. किसे मिली कहां की कमान

सम्राट ने पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी जिलों की जिम्मेवारी, जानिए.. किसे मिली कहां की कमान

PATNA: लोकसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दल संगठन को धार देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंप रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार में जिलास्तर पर संगठन को धार देने के लिए बीजेपी ने पार्टी पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेवारी सौंपी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी के पांच महामंत्रियों, उपाध्यक्षों को जिला अलॉट किया है।


बिहार बीजेपी ने पांच महामंत्रियों में शिवेश राम को तिरहुत और मिथिला की जिम्मेदारी दी है। जगन्नाथ ठाकुर को सारण और चंपारण, मिथिलेश तिवारी को भागलपुर, सीमांचल और कोसी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं राजेश वर्मा को शाहाबाद और मगध, जबकि ललन मंडल को पटना, मुंगेर, बेगूसराय और नालंदा की कमान दी गई है।


वहीं उपाध्यक्ष त्रिविक्रम सिंह को वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं संतोष रंजन को सारण, सीवान और गोपालगंज का जबकि कुमार क्रांति यादव को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरोज रंजन पटेल को बगहा, बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल ढाका का जबकि विकास सिंह को सह प्रभारी की जिम्मेवारी मिली है। 


अनिल ठाकुर को भागलपुर, बांका, नवगछिया का प्रभारी, जबकि मनीष पांडेय को सह प्रभारी बनाया गया है।सिद्धार्थ शंभू को रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अशोक भट्ट सह प्रभारी बने हैं।  वहीं रत्नेश कुशवाहा गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और नवादा के प्रभारी बनाए गए हैं जबकि पंकज सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। संजय खंडेलिया को बाढ़, पटना ग्रामीण, पटना महानगर का प्रभारी जबकि धनराज सिंह को सह प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है। राजेंद्र सिंह को जमुई, मुंगेर, लखीसराय का प्रभारी और राजू झा को सह प्रभारी बनाया गया है।