सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को फिर बताया नौकर, कहा- नौकरों पर नहीं बोलते.. मालिक को जवाब देंगे

सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को फिर बताया नौकर, कहा- नौकरों पर नहीं बोलते.. मालिक को जवाब देंगे

PATNA:  जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के यह कहने पर कि बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है और बेवजह लाठीचार्ज की घटना को तूल दे रही है। ललन सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ललन सिंह को नौकर बताते हुए कहा कि वे नौकरे पर कुछ नहीं बोलते हैं, अगर मालिक कुछ बोलेगा तो उसको जरूर जवाब देंगे। 


दरअसल, लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी ने आज राजभवन मार्च किया और राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से मिलकर बिहार के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने ललन सिंह को लेकर सम्राट चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने बस इतना कहा कि वे नौकरों के बातों का जवाब नहीं देते हैं, हां अगर उनके मालिक कुछ बोलेंगे तो उसपर जरूर बोलेंगे। इसके बाद सम्राट चौधरी राजभवन से रवाना हो गए। बता दें कि ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी बिना किसी वजह के दो घटनाओं को एकसाथ जोडकर तूल दे रही है। झूठा आरोप लगा रही है कि लाठीचार्ज में उनके नेता की मौत हुई है।


इससे पहले राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए घटक दल के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे कहा है कि बिहार में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एनडीए ने आग्रह किया है कि पुलिस लाठीचार्ज की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है और नीतीश कुमार गुंडों के बल पर बिहार में सरकार चलाना चाहते हैं। सम्राट ने बताया कि राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।