रामकृपाल को मिला आरके सिन्हा का साथ, संपूर्ण क्रांति पर निशिकांत दुबे को दी नसीहत

रामकृपाल को मिला आरके सिन्हा का साथ, संपूर्ण क्रांति पर निशिकांत दुबे को दी नसीहत

PATNA : पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को लेकर बीजेपी के सांसदों के बीच आपस में ही ठनी हुई है। गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे यह मांग कर रहे हैं कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना से आगे मधुपुर तक चलाया जाए। निशीकांत दुबे की इस मांग का पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद रामकृपाल यादव ने पुरजोर विरोध किया है। अब इस टकराव में बीजेपी के एक अन्य राज्यसभा सांसद भी कूद पड़े हैं। https://www.youtube.com/watch?v=9l4aTLdw1HI बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर तक विस्तारित किए जाने की मांग को गलत बताया है। आर के सिन्हा ने कहा है कि इससे पटना के यात्रियों की हक मारी होगी। आर के सिन्हा ने कहा है कि जो लोग भी इस तरह की मांग उठा रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच चलने वाले रेल यात्रियों के लिए अब केवल दो ही ट्रेनें उपलब्ध हैं। राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का विस्तार नहीं किया जाना चाहिए। आर के सिन्हा ने कहा है कि पटना से हावड़ा रूट पर झारखंड के दो प्रमुख स्टेशन मधुपुर और जसीडीह पड़ते हैं और इन दोनों स्टेशनों पर दिल्ली और हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनों के ठहराव का प्रयास किया जाना चाहिए ना की संपूर्ण क्रांति का रूट बढ़ाने पर। आपको बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का रूट बढ़ाकर उसे मधुपुर तक चलाए जाने की मांग रखी है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी ने बुधवार को ही स्पष्ट कर दिया है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का रूट बढ़ाए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव रेलवे के पास नहीं है बावजूद इसके संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को लेकर बीजेपी के सांसदों में बयानबाजी जारी है।