समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव: नीतीश ने अफसरों से कहा-तेजी से काम करिये, लोगों को हमारा काम बताइये, कभी भी हो सकता है चुनाव

समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव: नीतीश ने अफसरों से कहा-तेजी से काम करिये, लोगों को हमारा काम बताइये, कभी भी हो सकता है चुनाव

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. जरूरी नहीं है कि लोकसभा चुनाव 2024 के अप्रैल-मई में ही कराये जायें. इससे पहले भी चुनाव हो सकता है. नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को कहा है-तेजी से काम करिये और लोगों को बताइये कि ये काम हम यानि बिहार सरकार करा रही है.


दरअसल, नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन किया. सरकार की ओर से बताया गया है कि कुल 6680.67 करोड़ की लागत से 5061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों हुआ है. यानि गांव में बनने वाली एक छोटी सड़क पर नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटन का बोर्ड टंगेगा. 


कभी हो सकता है चुनाव

नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाषण में एक बार फिर चुनावी मोड वाला भाषण दिया. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा..“ कब चुनाववा होगा कोई जानता है जी. कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा. कोई ठिकाना है कि पहले ही चुनाव हो जाये. इसलिए तेजी से काम करिये. हम आप लोगों को बता रहे हैं. इ सब चीज में जरा तेजी से काम कर दीजिये, हमको बडा अच्छा लगेगा. लोगों को कितनी खुशी होगी. जो आप करते हैं अपनी तरफ से… इन सब चीजों को अपनी तरफ से…ये लोगों को मालूम न होना चाहिये.”


दरअसल नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को बता रहे थे कि लोगों को मालूम होना चाहिये कि ये सब काम बिहार सरकार करा रही है. बाद में वे खुल कर समझाने पर उतरे. अपने अधिकारियों से नीतीश ने कहा..“एकदम सब जगह के सड़क का ठीक से नामाकरण करियेगा. जो भी सड़क है... राज्य सरकार की तरफ से जितना भी हो रहा है.... और ठीक ढंग से सडक का...


नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को कहा “सात निश्चय-2 में ये भी तय कर दिया कि बहुत जगह पर... कुछ जगह पर जाना है… लोगों को ट्रीटमेंट के लिए और के लिए…. तो जो भी हम गांव-गांव तक का बनवा दिये हैं, उसके अलावे भी कुछ कुछ बडी बडी और जगहों पर की सड़क बनाया जाये. तो उसके लिए भी पूरा करना है. तो हम लोगों का नया वाला यही था. तो पहले वाला जितना है पूरा करिये.”