बिहार के इस स्टेशन को चलाती हैं सिर्फ महिलाएं, टिकट काटने से लेकर सफाई तक की है जिम्मेदारी

बिहार के इस स्टेशन को चलाती हैं सिर्फ महिलाएं, टिकट काटने से लेकर सफाई तक की है जिम्मेदारी

SAMASTIPUR : 

महिला दिवस से एक दिन पहले ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने स्त्री शक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. ECR ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी एक दिन के लिए महिलाओं को समर्पित किया है. इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा से लेकर परिचालन तक की जवाबदेही महिला कर्मियों के हाथों में है. टिकट काटने से लेकर ट्रेन चलाने  का काम महिलाओं को दिया गया. 


महिला दिवस पर इस तरह की अनोखी पहल रेलवे पहले भी कर चुकी है. डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस तरह की पहल का असल मकसद महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना होता है. ट्रेन नंबर 75253 समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी का परिचालन महिला लोको पायलट द्वारा किया गया. इस ट्रेन को डीआरएम अशोक माहेश्वरी, एडीआरएम संतराम मीणा और अन्य वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


 ट्रेन चलाने से लेकर स्टेशन परिसर की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को महिलाओं के हाथों में सौंपा गया था. इस मौके पर स्टेशन परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था. स्टेशन काफी खूबसूरत दिख रहा था. विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर कई महिलाएं भी उपस्थित थीं. बता दें कि इससे पहले भारत के आधा दर्जन रेलवे स्टेशन पर इस तरह के नज़ारे देखने को मिले हैं. मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन की भी पूरी जिम्मेदारी नारी शक्ति के हाथ में है.