SAMASTIPUR: उजियारपुर की पूर्व सांसद सह जेडीयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी के भाई की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 7 जून को समस्तीपुर के सरायरंजन में 4 लाख रुपये लूटने के दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
पूर्व सांसद के भाई की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि मेयारी चौक पर मृतक सुनील कुमार सेंट्रल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। जिस दिन उनकी हत्या हुई उस दिन बैंक से 3 लाख हजार 60 रुपये निकालकर वे सीएसपी ब्रांच जा रहे थे।
इसी बीच दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने लूट की कोशिश की जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली सुनिल कुमार को जा लगी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। गोली मारने के बाद मृतक के पास से रूपये लूटकर अपराधी फरार हो गये। इस पूरे मामले की तकनीकी अनुसंधान करते हुए पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा।
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से दो बाइक, बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक, 20 हजार रुपए, दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। गौरतलब है कि सत्ताधारी दल से जुड़े इस हत्याकांड के बाद लोग काफी गुस्से में थे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर भी आ चुके थे। पुलिस के लिए यह हत्याकांड किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।