SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है और परिजनों में कोहराम मच गया है. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
घटना विभूतिपुर थाना इलाके के खोकसा की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, भेड़ चोरी करने की नियत से दो अपराधी पहुंचे थे. युवक ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है.