समस्तीपुर में व्यवसायी से 1.7 लाख की लूट, अपराधियों की तस्वीर CCTV में हुई कैद

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 13 Oct 2022 09:15:15 PM IST

समस्तीपुर में व्यवसायी से 1.7 लाख की लूट, अपराधियों की तस्वीर CCTV में हुई कैद

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का जहां अपराधियों ने पशु का चारा बेचने वाले व्यवसायी को निशाना बनाया है। 


पिस्टल के बल पर अपराधियों ने एक लाख सात हजार रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में अपराधियों की आवाज भी कैद हो गयी है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी अमरजीत कुमार ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के पास उसकी पशु चारे की दुकान है। वह पशु चारा का थोक विक्रेता है। 


12 अक्टूबर दोपहर दो बजे के करीब एक बाइक से तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे। उनमे से दो दुकान के अंदर दाखिल हुए और पिस्टल की नोंक पर गल्ले में रखे 1 लाख 7 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। जबकि तीसरा बाइक पर ही बैठा रहा। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। समस्तीपुर में लगातार हो रही लूट और हत्या की घटनाओं से लोगों मे दहशत का माहौल है। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं मानों इनके मन से पुलिस का डर ही खत्म हो गया है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 


घटना के चौबीस घंटे से अधिक हो गये है लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है। जबकि सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है। अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस आखिर कब तक इन लूटेरों को गिरफ्तार कर पाती है।