SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ठेकेदार को 15 से ज्यादा गोली मारी ताकि बचने की कोई गुंजाइश बाकी ने रहे.
मृतक ठेकेदार की पहचान रिंकू चौधरी के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात के करीब 10 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने समस्तीपुर शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास रिंकू चौधरी को उनके घर पर चढ़ कर अंधाधुंध गोलियों से छलनी कर दिया.
रिंकू अपने घर के बरामदे पर ही बैठे थे कि बाइक सवार अपराधियों ने ग्रिल के बाहर से ही स्वचालित हथियार से उनपर हमला कर दिया.हत्या के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से निकल गए.रिंकू चौधरी को 15 से ज्यादा गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.रिंकू की माँ सुबोध चौधरी पुलिस विभाग में सिपाही है और वह फिलहाल समस्तीपुर मंडल कारा में पदस्थापित है. जबकि पिता स्व0भूपेंद्र चौधरी पूर्व में नगरपालिका के कर्मचारी थे.
हत्या की वजह का अबतक पता नही चल पाया है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि ठेकेदारी की अदावत में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.मृतक के घर मे कोहराम मच गया है वहीं इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.