समस्तीपुर में DAV के टीचर की संदिग्ध हालत में मौत, 5 साल पहले की थी इंटरकास्ट मैरिज, पति ने लगाया मायके वालों पर हत्या का आरोप

समस्तीपुर में DAV के टीचर की संदिग्ध हालत में मौत, 5 साल पहले की थी इंटरकास्ट मैरिज, पति ने लगाया मायके वालों पर हत्या का आरोप

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में डीएवी की साइंस टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका के पति ने मृतका के मायके वालों पर ही हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने का आरोप लगाया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर की है. फांसी के फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव समस्तीपुर के मोहनपुर में डीएवी स्कूल की शिक्षिका प्रीति अपने पति के साथ किराये के घर में रहती थी. गुरुवार को प्रीति का पति अभिजित अपना गांव सरायरंजन थाना के गुढ़मा गया हुआ था. उस दौरान उसने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया पर प्रीति ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद देर रात अभिजित के कुछ रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रीति फंदे से लटक रही है और उसके पैर में ताजा जख्म के निशान भी है, जिससे खून निकल रहा है. पांच साल पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह प्रीति और अभिजित ने पांच साल पहले अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था. प्रीति के परिजन रसूख वाले थे और शादी करने के बाद उन्होंने प्रीति से रिश्ता तोड़ लिया था. कई सालों तक प्रीति के मायके वालों ने उससे कोई बातचीत नहीं की थी पर कुछ महीनों से प्रीति के परिजनों ने उसके घर पर आना जाना शुरू किया था. पति ने लगाया प्रीति की मां और मामा पर हत्या का आरोप प्रीति के पति ने प्रीति की मां और मामा पर हत्या का आरोप लगाया है. पति ने बताया कि मौत से पहले प्रीति की मां और मामा दो दिनों से उसके घर आए हुए थे और प्रीति के साथ ही थे, पर जब अभिजित के घर वाले मौके पर पहुंचे तो सभी गायब थे और प्रीति पंखे से लटक रही थी. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, पर पति ने उसपर प्रीति की लिखावट होने से इंकार कर दिया है. इतना सब होने के बाद भी ऊपरी तल्ले में रह रहे मकान मालिक को कोई जानकारी नहीं थी, जिसके कारण कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले को संदेहास्पद देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने उस कमरे को सील कर फोरेंसिक टीम को खबर किया है, और मामले की जांच में जुट गई है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट