SAMASTIPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी है. घटना पूसा थाना के दिघरा नोवाचक गांव की है. घायल व्यवसाई की पहचान बीरेंद्र यादव के रूप में की गई है. बीरेंद्र यादव नोवाचक गांव में आटा चक्की चलाते हैं.
जानकारी के मुताबिक बीरेंद्र यादव रात को खाना खाने के बाद अपने घर के दरवाजे पर ही सो रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली व्यवसायी के सिर में लगी है. वहीं गोली की आवाज सुनकर जब तक घर वाले बाहर आते तबतक अपराधी मौके से भाग चुके थे.
गंभीर रूप से घायल बीरेंद्र यादव को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. फिलहाल गोली मारे जाने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.