SAMASTIPUR: अभी हाल ही में बिहार के बेगूसराय जिले स्थित तिरुपति होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। तिरुपति होटल के कई कमरों से दो दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया था। बेगूसराय के बाद अब बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का उद्भेदन किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित अमित रेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी। इस दौरान अमित रेस्ट हाउस के बंद कमरों से 5 महिला और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। सभी को थाने पर ले जाया गया है जहां पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। स्टेशन रोड में पुलिस की रेड से होटल व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया है।