समस्तीपुर में साढ़े सात लाख की लूट, बाइक सवार 3 अपराधियों ने CSP संचालक को बनाया निशाना

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Oct 2022 09:29:32 PM IST

समस्तीपुर में साढ़े सात लाख की लूट, बाइक सवार 3 अपराधियों ने CSP संचालक को बनाया निशाना

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है जहां इस बार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को अपना शिकार बनाया है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से साढ़े 7 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। 


घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर-पूसा मार्ग की है। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक बैंक से कैश निकालकर घर लौट रहे थे तभी बैंक से ही तीन बदमाश पीछे पड़ गये और पिस्टल की नोक पर बैग में रखे साढ़े सात लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये। 


भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्धेश्य से बदमाशों ने फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। सीएसपी संचालक से पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली और मौके से खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।