1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Mar 2021 01:25:34 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
ताजा मामला समस्तीपुर के वैनी ओपी इलाके की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर पूसा के प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रखंड प्रमुख के पति की घर में घुसकर हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख के घर पर हमला बोल दिया और उनके पति अन्नु तिवारी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.गोली लगने से प्रखंड प्रमुख के पति की मौके पर ही मौत हो गई.
मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका फिलहाल पता नहीं लग सका है.