समस्तीपुर में ईंट भट्ठा पर अंधाधुंध फायरिंग, नाइट गार्ड की मौके पर मौत

समस्तीपुर में ईंट भट्ठा पर अंधाधुंध फायरिंग, नाइट गार्ड की मौके पर मौत

SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से है, जहां  हसनपुर थाना के वीरपुर गांव में कालिका ईंट भट्ठा पर बीती रात अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर नाइट गार्ड ब्रहमदेव पासवान को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसमें मौके पर ही नाइट गार्ड की मौत हो गई. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 1 बजे बाइक पर सवार होकर आए 6 की संख्या में अपराधियों ने  ईंट भट्ठा  पर  फायरिंग शुरू कर दी. भट्ठा पर सो रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अंधेरे में जान बचाकर भागने लगे.

ईंट भट्ठा पर नाइट गार्ड के तौर पर काम करने वाले ब्रह्मदेव पासवान जबतक कुछ समझ पाता उससे पहले उसे अपारधियों ने गोलियों से भून दिया. उसे चार गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब 35 राउंड फायरिंग की और दूसरे मजदूरों को खोजते रहे. जब मजदूर नहीं मिले तो अपराधी फरार हो गए. बाद में आसपास में छुपे हुए मजदूरों ने ईंट भठ्ठा मालिक बमबम सिंह और पुलिस को  जानकारी दी. 

पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से एक जिंदा कारतूस के साथ ही गोली के कई खोखा बरामद हुआ है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नही हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक बमबम सिंह हसनपुर के बाहुबली  कुंदन सिंह के रिश्ते में भाई है और पूर्व में बिथान में हुई एक हत्या के मामले में भी आरोपित रहे है.इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल  बना  हुआ है.