समस्तीपुर में कारोबारी का मर्डर, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

समस्तीपुर में कारोबारी का मर्डर, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में भूमि विवाद में एक कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना पटोरी बाजार के अंबेडकर चौक की है, जहां शुक्रवार की देर रात कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को कारोबारी की हत्या की जानकारी मिली, स्थानिय लोगों ने हंगाम करना शुरू कर दिया. पटोरी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गई और स्थानीय लोगों ने शहर के अंबेडकर चौक, कवि चौक, सिनेमा चौक, चंदन चौक को जाम कर दिया.  आक्रोशित लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं और आगजनी कर रहे हैं.मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की. 

मृतक की पहचान  65 साल के शशि शर्मा के रुप में की गई है. परिजनों ने बताया कि पटोरी बाजार के अंबेडकर चौक निवासी शशि शर्मा के छोटे भाई ने अपने हिस्से से अधिक भूमि भाड़ेदार दुकानदार मृत्युंजय कुमार सिंह के नाम लिख दिया था. अभी यह मामला न्यायालय में लंबित है. दुकानदार द्वारा कब्जे में रखी गई अतिरिक्त जमीन को खाली कराने के लिए दबाव दिया जा रहा था. शुक्रवार की रात दुकानदार ने 20 -25 लोगों के साथ बाहर से सीढ़ी लगाकर शशि शर्मा के घर में जबरन घुस गया और शशि शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

इस दौरान शशि के छोटे भाई गुड्डू कुमार शर्मा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शशि के भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. बदमाशों ने शशि की हत्या के बाद उसे पहली मंजिल से जमीन पर फेंक दिया, तभी डेड बॉडी देख पहरेदारी कर रहे नेपाली ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तार करने के बजाय आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में अपनी रुचि  दिखायी.