SAMASTIPUR: समस्तीपुर में जमीन के विवाद में एसिड अटैक किया गया है। वारदात में 12 लोग झुलस गये हैं। गंभीर हालत में 9 लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया है।
दलसिंहसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुए हिंसक झड़प में एसिड अटैक से 12 लोग बुरी तरह झुलस गए है।जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव मे एक पुरानी भूमि विवाद में दो फरीको के बीच हुए झंझट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष से 9 लोग दूसरे पक्ष से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी को दलसिंहसराय अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां से 9 लोगो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जख्मी में एक पक्ष से 5 पुरुष और 4 महिला और दूसरे पक्ष से 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है । डीएसपी कुंदन कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे पुलिस ने करवाई करते हुए एसिड अटैक करने वाले पक्ष के तरफ से 4 लोगो को गिरफ्तार किया है ।