समस्तीपुर में एक युवक का मर्डर, अपराधियों ने गमछे से गला घोंटकर ली जान

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 19 Sep 2021 10:45:06 AM IST

समस्तीपुर में एक युवक का मर्डर, अपराधियों ने गमछे से गला घोंटकर ली जान

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. 


घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान जितवापुर बुल्लेचक निवासी रामवृक्ष राय के बेटे प्रभाकर राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रभाकर राय का शव घर के ही पीछे खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो अफरा-तफरी मच गई. शव के गले में एक लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ था. 


आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने प्रभाकर की गमछे से गला घोंटकर हत्या की है. उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारधार हथियार से काटे जाने का निशान है. बताया जाता है कि प्रभाकर बीते शाम घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कुछ दोस्तों के साथ कहीं निकला था. इसके बाद रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे कुछ ही दूरी पर एक खेत में पाया गया. 


सुचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि पिछले 17 अगस्त 2020 की रात प्रभाकर के बड़े भाई दिवाकर की भी अपराधियों ने तेज हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. उसका शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद ढ़ाब किनारे से बरामद किया गया था. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.