1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Wed, 17 Mar 2021 08:10:39 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : इस वक्त एक ताजा खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद में बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी है. दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग की बात सामने आ रही है. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस शख्स की भी मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र की है, जहां हरदासपुर दियारा इलाके में बुधवार को जमीनी विवाद में फायरिंग होने से एक पक्ष से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरदासपुर गांव निवासी विद्या गोप और राम निवास राय गई है.
घटना की पुष्टि मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने की है. जानकारी के अनुसार नंदु गोप और विद्या गोप के बीच दियारा क्षेत्र के लगभग 60 बीघे में लगी गेंहू की फसल काटने को लेकर तनाव हो गया. इसके बाद दोनो पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में विद्या गोप और उनके सहयोगी राम निवास राय को गोली लगी.
कई अन्य के भी घायल होने की सूचना मिल रहीं है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल समस्तीपुर के चार थाने की पुलिस कई घण्टो से गंगा किनारे नाव के साथ तैनात है,लेकिन किसी पुलिसवालों की हिम्मत नहीं हो रही है कि उस पार जाकर हालात का जायजा ले सके. इस संबध में जिला मुख्यालय से और भी पुलिस बल की मांग की गई है.