समस्तीपुर में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, आर्केस्ट्रा में स्टेज पर डांस कर रही थी

समस्तीपुर में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, आर्केस्ट्रा में स्टेज पर डांस कर रही थी

SAMASTIPUR :  इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है. जहां आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में गोली चलने की घटना सामने आ रही है. बदमाशों ने स्टेज पर ही एक डांसर को गोली मार दी है. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना इलाके की है, जहां कुरसाहा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांसर को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि कुरसाहा में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में नृत्य-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. एक नर्तकी नृत्य कर रह थी. इस दौरान स्टेज के बिलकुल सामने खड़े एक शख्स ने डांसर को गोली मार दी.


अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.