समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, पूसा कृषि विश्वविद्यालय के 7 छात्र पॉजिटिव

समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, पूसा कृषि विश्वविद्यालय के 7 छात्र पॉजिटिव

SAMASTIPUR : बिहार में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है. समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के 7 छात्रों के एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. 


कुलपति ने बताया कि 100-100 की बैच में होस्टल के सभी छात्रों की कोविड जांच कराई जा रही है. संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को 12 अप्रैल तक, साथ ही क्लास में पढ़ाई अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है. वहीं, स्टूडेंट के पेरेंट्स को भी पत्र लिखकर बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है.


कुलपति ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम सभी कोविड संक्रमित छात्रों की इलाज में जुटी हुई है. सभी छात्रों को कोविड नियमों का पालन करते हुए होस्टल के अंदर शांति से रहने की सलाह दी गई है. आपको बता दें कि इस समय विश्वविद्यालय में सभी फेकल्टी मिलाकर करीब 600 स्टूडेंट रह रहे हैं और अचानक 7 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.