SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से है, जहां देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर पत्रकार और उनकी बेटी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल हो कर दिया.
पत्रकार और उनकी बेटी को पैर में गोली लगी है. गोलीबारी की बारदात के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती काराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में आए अपराधियों ने पत्रकार के घर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी औऱ फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है.वहीं पत्रकार श्रवण कुमार का कहना है कि जब हम दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार अपराधी वहां आए और फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें उनकी बेटी को भी गोली लग गई. दो गोली उनकी बेटी के पैर में और एक पत्रकार के पैर में लगी है.