बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म, समस्तीपुर में जिला पार्षद मंजू देवी को अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म, समस्तीपुर में जिला पार्षद मंजू देवी को अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

SAMASTIPUR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. अपराधियों ने बिहार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर जिले से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने समस्तीपुर जिला पार्षद मंजू देवी को गोली मार दी. वारदात के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 



वारदात जिले मुसरीघरारी थाना इलाके के  भट्ठी चौककी है. जहां अपराधियों ने सरेआम महिला जिला पार्षद मंजू देवी को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मंजू देवी को दो गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. यह घटना उस वक्त हुई जब मंजू देवी अपने भतीजे के साथ बाइक से मुसरीघरारी से ताजपुर की तरफ जा रही थीं. भट्टी चौक के आगे पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.



वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मंजू देवी लगातार पिछले तीन बार से जिला पार्षद के पद पर बनी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. जिसको लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इलाके में चर्चा है कि शराब माफियाओं द्वारा ही उनपर हमला किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी मौके पर पहुंचे. इस वारदात से आहत विधायक ने समस्तीपुर पुलिस को निकम्मा तक कह डाला. उन्होंने कहा कि क्राइम को कंट्रोल करना समस्तीपुर पुलिस के हाथ में नहीं है.