ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव: स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से सहकर्मी हुआ घायल

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 27 Aug 2022 09:38:41 PM IST

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव: स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से सहकर्मी हुआ घायल

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी व बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। 


जबकि उनके सहकर्मी को भी गोली लगी है। जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल सहकर्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


समस्तीपुर में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी और उनके सहकर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी है। इस घटना में सर्राफा व्यवसायी व भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि गोली लगने से घायल सहयोगी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है।


मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी रघुनाथ कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथो साह (55वर्ष) अपने आभूषण दुकान को बंद कर सहयोगी के साथ घर की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और सुनसान जगह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी और उनके सहयोगी को गोली लग गयी।


 रघुनाथ कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। बता दें कि मृतक भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सह खानपुर मंडल प्रभारी थे।


 घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के एक-एक बिन्दुओं की जांच की जा रही है। इस घटना से व्यवसायी और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश व्याप्त है। वे पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


सर्राफा कारोबारी रघुनाथ स्वर्णकार की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मथुरापुर- बहेड़ी मुख्य मार्ग को सिरोपट्टी गांव के पास जाम कर दिया है। सड़क पर आगजनी कर लोग हंगामा मचा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।