चर्चित मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम

चर्चित मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम

SAMASTIPUR :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है. जहाँ अपराधियों ने इलाके के काफी चर्चित मुखिया को गोलियों से भून दिया है. बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोही पंचायत के मुखिया को गोली मार दी है, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने इलाके में काफी चर्चित गोही पंचायत के मुखिया राजेश साहनी को गोली मार दी है. बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गोली लगने के कारण मुखिया राजेश साहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए फिलहाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया है. उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गोही पंचायत के मुखिया राजेश साहनी को अपराधियों ने निशाना बनाया था. इनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. 


राजेश साहनी, मुखिया, गोही पंचायत