SAMASTIPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर राइस मिल मालिक से 6 लाख रुपये लूट लिए. घटना जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मुक्तापुर तेल डिपो के पास की बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राइस मिल मालिक समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के किनारे स्थित दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे. मुक्तापुर स्थित दुकान खोल ही रहे थे तभी दो बाइक पर सवार 6 अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे रुपयों से भरा बैग लूट फरार हो गए. लूट की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है जिसके बाद मथुरापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है. पीड़ित राइस मिल मालिक ने बताया कि अपराधियों ने उनके मोबाइल भी लूट लिया. मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस अपराधियों के ठिकाने का पता कर रही है.