SAMSATIPUR: मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए घर से निकली एक बुजुर्ग महिला रेशमा देवी की मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि समस्तीपुर के हकीमाबाद पंचायत की रहने वाले शिया शरण राय की पत्नी रेशमा देवी अपनी जीविका दीदी बहू के साथ ही मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए समस्तीपुर शहर आई थी.
इसको भी पढ़ें: मानव श्रृंखला के दौरान हुई मौत को छुपाने में जुटे रहे DM, पटना में मुआवजे का हो गया ऐलान
लाइन में तबीयत हुई खराब
पटेल मैदान में वह लाइन में लगी ही थी कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसे फौरन समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
डीएम ने कहा-दमा से थी पीड़ित
इस मामले पर समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर का बताना है कि महिला रेशमा देवी दमा की बीमारी से पीड़ित थी और मानव श्रृंखला शुरू होने से पहले ही करीब 11 बजे वह सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसलिए मानव श्रृंखला में भाग लेने की बात सही नही है. उन्होंने यह कहा कि मृतका की बहू जीविका दीदी है.