SAMASTIPUR: मुसरीघरारी थाना के हुरैया गांव से बाइक सवार अपराधियों ने एक पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. इस घटना के विरोध ग्रामीणों ने मुसरीघरारी थाना के पास से लेकर हुरैया तक जगह-जगह सड़क जाम कर दिया.
जाम के कारण मुजफ्फरपुर ,समस्तीपुर ,पटना,बेगूसराय सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों पुलिस पर ही हमला कर दिया है. माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है. कई जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी है.