PATNA: राजधानी पटना में बिहार पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। पुलिस के जवान ने अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना पटना के महिला थाने के बाहर हुई है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर महिला थाना पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक किसी पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पीड़ित परिवार महिला थाने पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद दारोगा पंकज कुमार से उनकी कहासुनी शुरू हो गई। आरोपी दारोगा पंकज कुमार पीड़ित पक्ष का रिश्तेदार बताया जा रहा है। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दारोगा पंकज कुमार ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवती समेत परिवार के लोगों पर लात घूसा चलाना शुरू कर दिया।
इस दौरान दारोगा के साथ मौजूद उसके साथियों ने भी पीड़ित परिवार के लोगों की पिटाई शुरू कर दी। महिला थाने के बाहर बीच सड़क पर जमकर लात-घूसे चले। मारपीट की इस घटना में एक युवती समेत परिवार के लोग घायल हो गए हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके मामा-मामी के तरफ से थाने में उसके और नाना - नानी के ऊपर केस दर्ज कराया गया था। जिसको लेकर आज थाने में वो लोग पहुंचे थे। इसी दौरान थाना परिसर में ही आपसी - विवाद में यह घटना हुई। दारोगा पंकज सिंह का कहना था कि उसे लड़की के तरफ से गाली दी गयी है। इसके बाद दरोगा पंकज सिंह ने अपना आपा खो दिया और पिटाई शुरू कर दी।