सामने आई रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर, मनमोहक मुस्कान और चेहरे पर गजब का तेज

सामने आई रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर, मनमोहक मुस्कान और चेहरे पर गजब का तेज

DESK: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। इस ऐतिहासिक पल का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गई है हालांकि यह तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे मनमोहक मुस्कान और गजब का तेज दिख रहा है।


इससे पहले बुधवार रात क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को राम मंदिर परिसर के अंदर लाया गया था, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका आसन भी तैयार किया गया है। कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इससे पहले रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई है। रामलला की मूर्ति देखने में काफी अद्भुत है। चेहरे की मुस्कान श्रीराम की विनम्रता और मधुरता के बारे में बताती है। 


रामलला का स्वरूप साक्षात राम भगवान की तरह ही प्रतीत होता है. पहली नजर में रामलला की ये मूर्ति देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती है। भगवान राम के मस्तक पर लगा तिलक सनातन धर्म की विराटता को दर्शाता है। मूर्ति में ऊं, गणेश, चक्र, शंख, गदा, स्वास्तिक और हनुमान की आकृति बनी हुई है। बता दें कि राम मंदिर में बीते 16 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया था, जो लगातार जारी है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे खत्म होगा। इस पल का पूरे देश को इंतजार है।