DESK : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजनीत से आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है। अखिलेश यादव ने सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के युवा संगठनों, महिला प्रकोष्ठ समेत पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
बीते विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के नतीजों को समाजवादी पार्टी ने चुनौती के रूप में लिया है। बताया जा रहा है कि कार्य परिषद के सम्मेलन के बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बता दें कि हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रामगढ़ और आजमगढ़ सीट से उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में पार्टी की इकाईयों को भंग करने के बाद अखिलेश यादव प्रदेश स्तर पर खुद को नए सिरे से खड़ा करने की रणनीति अपनाई है।
अखिलेश यादव की इस रणनीति को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश यादव सभी इकाईयों को भंग करने के बाद पार्टी को फिर से मजबूती देने की कोशिश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव पार्टी और संगठन में पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं।