शरद की बेटी ने थामा हाथ, सुभषिनी यादव हुईं कोंग्रेस में शामिल

शरद की बेटी ने थामा हाथ, सुभषिनी यादव हुईं कोंग्रेस में शामिल

 DELHI : भारतीय राजनीति में समाजवाद के जीन चेहरों की पहचान लंबे अरसे से की जाती रही है, उनमें से एक नाम अब खत्म होता दिख रहा है. समाजवादी आंदोलन के बड़े चेहरे रहे शरद यादव का युग खत्म हो गया है,  उनकी बेटी  सुभाषिनी यादव  कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुभाषिनी यादव ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद कहा. सुभाषिनी ने कहा कि अभी हमारे पिताजी की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए इस बार वो खुद बिहार की राजनीति में सक्रिय नहीं है. उनकी बेटी हूं तो उनसे सिखा है कि बिहार के लोगों के लिए हमेशा काम करें. मेरे पिताजी हमेशा से महागठबंधन के साथ थे और बिहार के लोगों के लिए काम करते रहे हैं. तो मैं उनकी बेटी होने के नाते उनकी राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने का काम करुंगी.



सुभाषिनी यादव शरद यादव की बेटी होने के अलावा हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी हैं. सुभाषिनी ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान बिहार के मधेपुरा का दौरा किया था. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान भी दिए थे. कहा था कि वे पूरा बिहार छोड़कर मधेपुरा में डेरा जमाये बैठे हैं. मतलब डरे हुए हैं. तब उनके पिता शरद मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे थे.