DARBHANGA : गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर से सूबे में अगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आया है। जहां समाहरणालय सभागार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अगलगी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह अंबेडकर सभागार में बिजली की शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। जिसमें बिजली से संबंधित सभी एक्युपमेंट जलकर खाक हो गए। जिसमें दर्जनों एयर कंडीशनर, पंखा, प्रोजेक्टर सहित दीवार की सिलिंग जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस अगलगी में जान -माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
मालूम हो कि अंबेडकर सभागार में ही डीएम के साथ जिला की सभी महत्वपूर्ण मीटिंग और बैठक का संचालन होता है। यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार था। ऐसे में चुनाव के समय अगलगी की इस घटना से जिला प्रसाशन को काफी कठिनाइयों का समाना करना पड़ेगा। फिलहाल इस अगलगी में कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान अभी नहीं लगाया गया है।
उधर, ईद, रामनवमी एवं चैती नवरात्र को लेकर अम्बेडकर सभागार में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था। इस कंट्रोल रूम से पूरे जिले पर नजर रखी जानी थी। लेकिन सुबह-सुबह जब पुलिसकर्मी अपने कंट्रोल रूम पर पहुंचे तो देखे उसमें आग लगी हुई है और चारों तरफ से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तत्काल वरीय पदाधिकारियों एवं फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची आग बुझाने वाली गाड़ियों ने कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया लिया है।