ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

'समाधान' के बाद पाकिस्तान की यात्रा करें नीतीश, बोले सम्राट चौधरी ... CM की यात्रा राजनीतिक मुक्ति

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Fri, 06 Jan 2023 03:00:59 PM IST

'समाधान' के बाद पाकिस्तान की यात्रा करें नीतीश, बोले सम्राट चौधरी  ... CM की यात्रा राजनीतिक मुक्ति

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकल चुके हैं। इस दौरान आज सीएम समस्तीपुर पहंचे हुए हैं। नीतीश की यह 14वीं  यात्रा है, जिसमें वह राज्य के उन जिलों में जायेंगे जहां इससे पहले की यात्रा में वो नहीं गए हैं।  नीतीश कुमार के इस यात्रा का समापन 29 जनवरी हो होना है। इसी बीच विपक्ष सीएम के इस यात्रा को लेकर काफी हमलावर है। विपक्ष के तरफ से सीएम की इस यात्रा को अलग - अलग नाम दिया जा रहा है।  इसी कड़ी में अब बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है। 


भाजपा के नेता और एमएलसी सम्राट चौधरी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह बिहार के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है कि, यहां पिछले 17 सालों के एक ही आदमी राज कर रहा है, लेकिन इसके बाबजूद उसको समाधान यात्रा पर निकलना पड़ रहा है। ये यात्रा सही मायने में नीतीश के राजनीतिक समाधान की यात्रा है। मुख्यमंत्री जहां जाते है अपने काफिला के साथ जाते हैं फिर कैसी समाधान यात्रा, उन क्षेत्रों के लोगों से मिलेंगे ही नहीं, स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे नही तो फिर कैसे जानकारी और समाधान यात्रा। 


इसके आलावा बीते कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए     सम्राट ने कहा कि, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की जानकारी जब बिहार के गृह विभाग को उसके मंत्री को नहीं है तो ऐसे सरकार का राज्य में रहे या नहीं रहे इसका कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है। ऐसी सरकार को तो तुरंत इस्तीफा दे देनी चाहिए। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री को कल्याण बिगहा जाकर आराम करना चाहिए। 


वहीं, सम्राट ने ललन सिंह के बयान पर तंज करते हुए कहा कि, बिहार में उनकी सरकार है वो इतनी बड़ी पार्टी के कद्दावर नेता हैं अगर वो इस तरह की बात कह रहे हैं कि, 'यह सब तो आया है' तो यह बहुत बड़ी बात है।  उनको खुद इस बारे में विचार करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के राज में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, अब बिहार में राजतंत्र आ गया है जिसके राजा नीतीश कुमार बने हुए हैं। 


इसके साथ ही साथ सम्राट ने कहा कि,  नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ राज करना जानते हैं कभी राजद के साथ तो कभी भाजपा के साथ सत्ता सुख भोगना जाते हैं।  यही वजह है कि अब वो अपनी यात्रा के लिए जनता की पैसों से हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीद रहे हैं। जब देश की यात्रा पर निकल ही रहे हैं तो  उसी विमान से नेपाल, श्रीलंका और पकिस्तान की भी यात्रा कर लेनी चाहिए। इससे इनको राजनीतिक तौर पर मुक्ति मिल जाएगी।