1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Mar 2020 09:31:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार में एक दुखद घटना की खबर सामने आई है. सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का इलाज के दौरान निधन हो गया है. इसकी जानकारी सलमान खान ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर दी है.
बताया जा रहा है कि सलमान खान के भतिजे अब्दुल्ला खान के फेफड़ों में संक्रमन था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दो दिन पहले ही भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. और सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही सलमान का परिवार शोक में डूब गया.
Will always love you... pic.twitter.com/bz0tBbe4Ny
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 30, 2020
अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने ट्वीट कर फैंस को दी है. सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि 'हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे.' बता दें कि कई बार अबदुल्ला जिम वीडियोज में सलमान खान के साथ नजर आते थे, कुछ दिन पहले ही सलमान ने उन्हें गोद में उठाकर एक वीडियो भी शेयर किया था.