लग गया साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, बिहार में 2 घंटे 40 मिनट रहेगा प्रभाव

लग गया साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, बिहार में 2 घंटे 40 मिनट रहेगा प्रभाव

PATNA: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग चुका है. पटना समेत पूरे बिहार में करीब 2 घंटे 40 मिनट तक सूर्य ग्रहण लगेगा. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू हो गया है जो 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा. ये वलयाकार सूर्य ग्रहण है, जिसमें सूर्य एक आग की अंगूठी की तरह नजर आ रहा है.


सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक खगोलीय घटना है जिसमें सूर्य और पृथ्वी के मध्य में चंद्रमा आ जाता है. दक्षिण भारत इस यादगार खगोलीय घटना के मामले में भाग्यशाली होगा. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर आएगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग रहेगा. पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सूर्य ग्रहण देखने का विशेष इंतजाम किया गया है. महावीर मंदिर में सुबह 6 बजे से मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये हैं. दोपहर 2 बजे के बाद फिर से कपाट खुल जाएंगे, वहीं दिन के 11 बजे होने वाली आरती दोपहर 2 बजे के बाद होगी.


इसके अलावा सऊदी अरब, कतर, यूएई, ओमान, श्रीलंका, मलयेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप आदि में इसे देखा जा सकेगा. पृथ्वी पर यह सबसे पहले कतर और ओमान में शुरू हुआ, वहीं भारत में यह केरल में कासरगोड के चेरुवथुर में शुरू हुआ. भारत में प्रमुख शहरों सबसे पहले मुंबई में 8:04 बजे शुरू हुआ और सबसे आखिर तक अगरतला में 11:39 बजे तक देखा जा सकेगा. वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे अधिक समय 3:36 घंटे तक यह रहेगा.