शकील अहमद के आवास पर कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, मानसून सत्र के साथ-साथ मौन सत्याग्रह पर चर्चा

शकील अहमद के आवास पर कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, मानसून सत्र के साथ-साथ मौन सत्याग्रह पर चर्चा

PATNA:  14 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान मंडल मानसून सत्र को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति बनाने के लिए आज महागठबंधन, जेडीयू, राजद और भाजपा की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई गयी। जदयू की विधायक दल की बैठक संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी के आवास पर की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। वही पटना स्थित विधायक दल के नेता शकील अहमद के आवास पर कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हो रही है। 


शकील अहमद के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधानमंडल की बैठक में कांग्रेस के तमाम विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं।  बैठक के दौरान मॉनसून सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सत्र में जनता के सवाल उठाने के साथ-साथ 12 जुलाई को पार्टी के मौन सत्याग्रह की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान  काफी संख्या में कांगेसियों का जुटान होगा। वही विधायक दल के नेता शकील अहमद ख़ान ने कहा कि मॉनसून सत्र की तैयारी को लेकर बैठक अहम है। जिसमें सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहने का सुझाव दिया गया है।