जिला खनन कार्यालय में ED की रेड, खनन से जुड़े कागजातों को खंगाल रही टीम

जिला खनन कार्यालय में ED की रेड, खनन से जुड़े कागजातों को खंगाल रही टीम

SAHIBGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के साहिबगंज से आ रही है, जहां ईडी की टीम ने जिला खनन कार्यालय में दबिश दी है। अवैध खनन के मामले की जांच के लिए बुधवार को ईडी की टीम खनन कार्यालय पहुंची और कागजातों की जांच कर रही है। ईडी की इस रेड के बाद खनन कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, आरएस पांडेय के नेतृत्व में 4 सदस्यीय ईडी की टीम बुधवार की सुबह साहिबगंज पहुंची। ईडी टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के कार्यालय में छापेमारी कर रही है और खनन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। ईडी ने मंडरो के सीओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल खनन कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।


बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज स्थित जिला खनन कार्यालय में रेड की थी। उस वक्त ईडी की टीम ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में मां अंबा स्टोन नाम के क्रशर कंपनी के दो प्लांटों को सीज फ्रीज कर दिया था। बुधवार को ईडी की टीम छापेमारी करने साहिबगंज खनन कार्यालय पहुंची है।